उदयपुर की रॉयल वेडिंग के लिए जयपुर से पहुंचा हाथी बाबू : स्पेशल डिमांड पर बाबू, प्राकृतिक रंगों और खास गहनों से सजेगा
फिल्मी सितारों के आने की उम्मीद
उदयपुर के जगमंदिर आइलैंड पैलेस में विवाह समारोह 21 से 24 नवंबर तक चलेगा, जिसमें भारतीय और विदेशी मेहमान भी दिखेंगे। विशेष रूप से जयपुर के हाथी गांव से बाबू को बुलवाया है। हाथी के मालिक बल्लू खान ने बताया कि बाबू को इस शादी के लिए स्पेशल डिमांड पर भेजा गया है।
जयपुर। उदयपुर के जगमंदिर आइलैंड पैलेस में विवाह समारोह 21 से 24 नवंबर तक चलेगा, जिसमें भारतीय और विदेशी मेहमान भी दिखेंगे। विशेष रूप से जयपुर के हाथी गांव से बाबू को बुलवाया है। हाथी के मालिक बल्लू खान ने बताया कि बाबू को इस शादी के लिए स्पेशल डिमांड पर भेजा गया है।
गौरतलब है कि उदयपुर में अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी और अमेरिकी मूल के दूल्हे वामसी गडिराजू की शादी होगी। सूत्रों के अनुसार, इस रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित सहित कई फिल्मी सितारों के आने की भी उम्मीद है।

Comment List