प्रदेश में भारी बारिश ढाबा गांव टापू बना : हनुमानगढ़ में साढ़े चार इंच बारिश, कोटा में युवक की मौत
बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी
बारिश के मौसम में नदी, रपटों पर रील बनाने और स्टंटबाजी को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है लेकिन अति उत्साही युवा इसे नजर अंदाज कर रहे हैं।
जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। कोटा में बरसाती नाले में बहने से युवक की मौत हो गई। वहीं बूंदी जिले के नैनवां इलाके में समीधी गांव के दोनों तरफ बरसाती नाले बहने से गांव का संपर्क नैनवां और करवर से कट गया। झालावाड़ के भवानीमंडी में रेवा नदी उफान पर है। इसके कारण ढाबा गांव टापू बन गया। नदी का पानी घरों में घुस गया। लोग घरों की छत पर फंस गए। नागौर में एसपी ऑफिस सहित कई सरकारी ऑफिसों में कई फीट तक पानी भर गया। कोटपूतली-बहरोड़ के जखराना में गर्ल्स स्कूल में पानी भरने बड़ी संख्या में छात्राएं स्कूल में रुकने को विवश हुईं। हनुमानगढ़ जिले के भादरा और पीलीबंगा में हुई जोरदार बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा साढ़े चार इंच के लगभग बारिश हुई।
बीकानेर, भीलवाड़ा सहित अन्य जिलों में भी बारिश हुई। कोटा बैराज के दो गेट खोलकर छह हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई है। वहीं धौलपुर के पार्वती बांध से पानी छोड़ने के बाद चंबल का जलस्तर बढ़ने की आशंका है। राजधानी जयपुर में भी गुरुवार को सुबह कई इलाकों में तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। देर रात तक जयपुर में रुक-रुक कर रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। जयपुर में देर रात तक करीब 20 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज हुई। इधर राजस्थान में 18 और 19 जुलाई को दो दिन फिर से भारी बारिश की संभावना है। राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में इस मानसून सीजन अब तक 271 एमएम से ज्यादा यानी औसत से 116 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी: बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की आवक लगातार जारी है। इसके चलते बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बांध का जलस्तर गुरुवार रात तक 314.31 आरएलमीटर दर्ज किया गया। वहीं त्रिवेणी नदी भी 3 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है।
पार्वती नदी में उफान, रपट पर चली 4.5 फीट की चादर
धौलपुर जिले में आंगई स्थित पार्वती बांध से बुधवार छोड़े गए पानी के बाद पार्वती नदी गुरुवार को उफान पर रही। नदी की पुरानी रपट पर करीब साढ़े 4 फीट की चादर चलने चली। सिंचाई विभाग के अनुसार बुधवार को बांध के पांच गेट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया गया। गुरुवार सुबह 6 बजे सभी गेटों को बंद कर दिया गया। बांध से छोड़े गए पानी से नदी में आए उफान के चलते मुक्तिधाम भी पानी से घिर गए। इधर प्रशासन ने निचले और नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्कता बरतने और सुरक्षित स्थान पर जाने की एडवाइजरी जारी की है।
पार्वती नदी पर रील बनाते 7 युवक गिरफ्तार
बारिश के मौसम में नदी, रपटों पर रील बनाने और स्टंटबाजी को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है लेकिन अति उत्साही युवा इसे नजर अंदाज कर रहे हैं। शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्ती की गई है। गुरुवार को पार्वती नदी पर कुछ युवकों की ओर से रील बनाने, स्टंट करने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 7 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

Comment List