मोदी ने नमो भारत ट्रेन में की यात्रा, स्टेशनों का किया निरीक्षण

एक बच्ची ने एक कविता की कुछ पंक्तियां सुनाई और उन्होंने उसे शाबाशी भी दी

मोदी ने नमो भारत ट्रेन में की यात्रा, स्टेशनों का किया निरीक्षण

मोदी ने साहिबाबाद स्टेशन पर डिजिटल भुगतान कर के नमो भारत ट्रेन का टिकट खरीद और स्टेशन में प्रवेश किया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के साहिबाद स्टेशन से पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेश तक नमो-भारत ट्रेन की यात्रा की और इसके साथ ही नई विकसित की जा रही क्षेत्रीय रैपिड रेल-यात्री परिवहन प्रणाली दिल्ली में प्रवेश कर गयी है। साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर का 13 किलो मीटर कर रेपिड रेल खंड आज शाम 5 बजे से यात्रियो के लिए खुल जाएगा। मोदी ने साहिबाबाद स्टेशन पर डिजिटल भुगतान कर के नमो भारत ट्रेन का टिकट खरीद और स्टेशन में प्रवेश किया। उन्होंने दोनों स्टेशनों का निरीक्षण किया और सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। यह रेल मार्ग अब न्यू अशोक नगर से दक्षिण मेरठ के 55 किलो मीटर की यात्रा के लिए चालू हो  गया है। जून तक दिल्ली में सरायकाले खां तक का खंड भी यात्रा के लिए खुल जाने की संभावना है। 

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए उपस्थित अधिकारियों ने इस अवसर पर रिजनल रैपिड रेल प्रणाली नमो भारत ट्रेन को चित्रित करने वाला एक स्मृति चिह्न भेज दिया। उनके स्वागत के लिए रैपिड रेल के न्यू अशोक नगर स्टेशन पर बच्चों की एक टोली भी थी। एक बच्ची ने प्रधानमंत्री को विकास पर केंद्रित एक कविता की कुछ पंक्तियां सुनाई और उन्होंने उसे शाबाशी भी दी।

नरेन्द्र मोदी दिल्ली में एक सभा स्थल से दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं जिनमें दिल्ली-मेरठ क्षेत्रीय द्रुत-रेल परिवहन प्रणाली के दिल्ली से जोडऩे वाला एक खंड, दिल्ली मेट्रो रेल और आयुष क्षेत्र की परियोजनाएं शामिल हैं। क्षेत्रीय द्रुत रेल प्रणाली से दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा में आसानी होगी।

प्रधानमंत्री पूर्वाह्न करीब 11:15 बजे दिल्ली-मेरठ द्रुत क्षेत्रीय रेल-ट्रांजिट प्रणाली (आरआरटीएस) के साहिबाबाद स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने वहां से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी की और 4600 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस 13 किलो मीटर के नमो भारत रेल-मार्ग खंड का उद्घाटन भी किया। यह क्षेत्रीय रैपिड रेल परियोजा क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे त्वरित एवं आधुनिक रेल सेवा दिल्ली में पहुंच जाएगी जो अभी मेरठ के निकट से साहिबाबाद के बीच चल रही थी। इस उद्घाटन के साथ  दिल्ली को अपनी पहली नमो भारत संपर्क सुविधा मिलेगी और दिल्ली तथा मेरठ के बीच यात्रा काफी आसान हो जाएगी।  

Read More भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह सामने आने पर सरकार के सारे दावें फेल साबित हुए : डोटासरा

प्रधानमंत्री इसके साथ ही आज दिल्ली मेट्रो फेज-4 के जनकपुरी और कृष्णा पार्क के बीच करीब 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाले 2.8 किलोमीटर लंबे हिस्से का भी उद्घाटन किया। यह इस फेज का पहला खंड है, जिसका उद्घाटन किया जा रहा है। इससे पश्चिमी दिल्ली के कृष्णा पार्क, विकासपुरी, जनकपुरी के कुछ हिस्से आदि क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। मोदी  दिल्ली मेट्रो फेज-4 के 26.5 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत करीब 6,230 करोड़ रुपये होगी। यह कॉरिडोर दिल्ली के रिठाला को हरियाणा के नाथूपुर (कुंडली) से जोड़ेगा, जिससे दिल्ली और हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में यातायात में उल्लेखनीय सुधार होगा और इसका लाभ रोहिणी, बवाना, नरेला और कुंडली जैसे क्षेत्र के निवासियों को मिलेगा। रिठाला-कुंडली खंड के चालू होने के बाद विस्तारित रेड लाइन मेट्रो मार्ग के माध्यम से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में यात्रा को सुविधाजनक बनायेगा।

Read More जयपुर का पतंग बाजार : मंदी के बावजूद कारोबार में उम्मीद की उड़ान

नरेन्द्र मोदी रोहिणी के सभा स्थल से नई दिल्ली में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) के लिए नए अत्याधुनिक भवन की आधारशिला भी रखेंगे, जिसका निर्माण करीब 185 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा। यह परिसर अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा अवसंरचना प्रदान करेगा।

Read More सरकार और बैंकों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, विकास और समृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

Post Comment

Comment List

Latest News

भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह सामने आने पर सरकार के सारे दावें फेल साबित हुए : डोटासरा भर्ती परीक्षा में नकल गिरोह सामने आने पर सरकार के सारे दावें फेल साबित हुए : डोटासरा
प्रदेश की अक्षम भाजपा सरकार इस परीक्षा में बड़े स्तर पर हुई धांधली को रोकने और निगरानी करने में पूरी...
हनुमान बेनीवाल का शेखर दमामी की हत्या पर भजनलाल सरकार पर हमला, दलितों पर अत्याचार रोकने में नाकाम रही सरकार 
पेपरलीक के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार: खाचरियावास
हाइवे की गंदगी इंद्राणी नदी को कर रही दूषित
भाजपा में गाली देना ही सबसे बड़ी योग्यता : आप
गरीब के आशियाने के सपने को दबंगों ने तोड़ा
अंडरपास से निकलते ही भारी वाहनों के चपेट में आने से हो रहे हादसे