वन विभाग की नर्सरियों में 40 से अधिक किस्मों के पौधे, कीमत 5 से 75 रुपए तक निर्धारित
फल, फूल सहित अन्य किस्मों के पौधे भी
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार लोगों में छायादार, फल-फूल आदि के पौधों की डिमांड ज्यादा है।
जयपुर। वन विभाग की जयपुर स्थित नर्सरियों कई किस्मों के पौधे तैयार हैं। लोग भी यहां से अपनी मन पसंद के पौधे खरीद रहे हैं। जयपुर प्रादेशिक रेंज में दहमी कला, कलवाड़ और सिल्वन पार्क नर्सरी के साथ ही जयपुर सिटी रेंज की सचिवालय नर्सरी, स्मृति वन नर्सरी, मानसरोवर नर्सरी, बालाजी नर्सरी और जवाहर नगर नर्सरी में दो फीट से लेकर 10 फीट से अधिक ऊंचाई वाले पौधे हैं। यहां फलों में अमरूद, अनार, जामुन, आम, पपीता, शहतूत आदि के पौधे हैं। वहीं फूलों में गुलाब, मोगरा, गुलमोहर, रातरानी, चंपा के पौधे लोग खरीद रहे हैं। इसके अतिरिक्त नीम, मीठा नीम, अशोक, पीपल, करंज, आंवला, बांस, इमली, भद्राक्ष के पौधे भी खूब बिक रहे हैं।
छायादार, फल-फूलों की डिमांड ज्यादा
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार लोगों में छायादार, फल-फूल आदि के पौधों की डिमांड ज्यादा है। यहां नर्सरियों में 40 से अधिक किस्मों के पौधे उपलब्ध हैं। इन पौधों में जंगल जलेबी, अरडू, बहेडा, कचनार, शीशम, पांडा, बील पत्र, जेट्रोफा, दिन का राजा, सेमल, सहजन, बोगनबेल, रातरानी, टेकोमा, क्रोटोन, खेजड़ी, चंपा, हरसिंगार, हवन, लेजस्ट्रोमीया, कनेर पीली, गुड़हल, नागदोन सहित अन्य शामिल हैं।
दो फीट पौधे की कीमत 5 और 10 फीट से अधिक की 75 रुपए
वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इन नर्सरियों में कांटेदार प्रजाति के पौधे की कीमत 5 रुपए हैं। वहीं दो फीट की ऊंचाई तक के पौधों की कीमत 6 रुपए है। वहीं तीन फीट के पौधे की कीमत 10, पांच फीट तक के पौधे की कीमत 15, आठ फीट तक के पौधे की कीमत 25, दस फीट तक के पौधे की कीमत 50 और इससे अधिक ऊंचाई के पौधे की कीमत 75 रुपए निर्धारित है।
जयपुर प्रादेशिक रेंज स्थित नर्सरियों से रोजाना 200 से 300 पौधों की बिक्री हो रही है। रेंज की तीन नर्सरियों में करीब 60 हजार पौधों की बिक्री का लक्ष्य है।
जितेन्द्र सिंह शेखावत,
क्षेत्रीय वन अधिकारी, रेंज जयपुर प्रादेशिक
सचिवालय नर्सरी से रोजाना 300 से अधिक पौधे बिक रहे हैं। जयपुर सिटी रेंज के अधीन नर्सरियों में इस बार 6 लाख 21 हजार से पौधों की बिक्री का लक्ष्य है। लोगों में ज्यादातर फल और छायादार पौधों की डिमांड देखने को मिल रही है।
सुनील चौधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी,
जयपुर सिटी रेंज
Comment List