सांसद राजस्थान के, कोष खर्च किया हरियाणा में : बेढम ने बयान जारी कर कहा- राजनीतिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हरियाणा में किया खर्च
केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही पैसा दिया
राजस्थान के तीन कांग्रेस सांसदों पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने सांसद निधि का पैसा हरियाणा में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सूरजेवाला के बेटे आदित्य सूरजेवाला की विधानसभा क्षेत्र कैथल में खर्च करने का आरोप लगाया है। इनमें चूरू के सांसद राहुल कस्वां, भरतपुर सांसद संजना जाटव और झुंझुनूं के सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला शामिल हैं।
जयपुर। राजस्थान के तीन कांग्रेस सांसदों पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने सांसद निधि का पैसा हरियाणा में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सूरजेवाला के बेटे आदित्य सूरजेवाला की विधानसभा क्षेत्र कैथल में खर्च करने का आरोप लगाया है। इनमें चूरू के सांसद राहुल कस्वां, भरतपुर सांसद संजना जाटव और झुंझुनूं के सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला शामिल हैं। बेढम ने बयान जारी कर कहा है कि तीनों सांसदों ने विकास निधि से हरियाणा की इस विधानसभा में कुल 1.20 करोड़ रुपए उनकी खुशामद करने के लिए नियम विपरीत खर्च किया है। कहा कि इन्होंने जनप्रतिनिधियों के कर्तव्यों की मर्यादाएं तार-तार की हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान के हिस्से का पैसा इन तीन सांसदों ने अपने राजनीतिक भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हरियाणा में खर्च किया है। नियमों के अनुसार हर सांसद को 5 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष मिलते हैं जिनमें से अधिकतम 25 लाख रुपए प्रतिवर्ष सांसद अपने क्षेत्र के बाहर खर्च कर सकता है। आपदा में 1 करोड़ तक दिया जा सकता है, लेकिन इन्होंने इससे ज्यादा हरियाणा में खर्च किया। जबकि उनकी संसदीय निधि से क्रमश: भरतपुर, चूरू और झुंझुनूं संसदीय क्षेत्रों में विकास कार्य अधूरे पड़े हैं।
किस पर कितने पैसे खर्च करने का आरोप
भरतपुर सांसद संजना जाटव पर 45 लाख, चूरू सांसद राहुल कस्वां पर 50 लाख और झुंझुनूं सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला पर 25 लाख सहित लगभग 1.20 करोड़ रुपए कैथल के विकास कायार्ें के लिए दे चुके हैं। बेढम ने कहा कि आश्चर्य है कि राजस्थान की जनता ने उनको वोट दिया लेकिन वो विकास के लिए पैसे हरियाणा को दे रहे हैं। भरतपुर की सांसद संजना जाटव ने सांसद कोष से 142 कार्य अनुशंसित किए। इनमें से 37 कार्य ही पूर्ण हुए जो कि अलवर जिले में किए गए। भरतपुर जिले में एक भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ।
कैथल में सांसदों ने क्या-क्या काम कब कराया
संजना जाटव: सितम्बर में 33.50 लाख, दिसम्बर में 12.50 लाख दिए16 सितम्बर 2025 में वाल्मीकि धर्मशाला में शौचालय ब्लॉक, गेट, बाउंड्री के लिए 10 लाख, वाल्मीकि चौपाल गली में इंटरलोकिंग टाइल्स लगाने को 5.55 लाख, रविदासिया धर्मशाला मेंमुख्य गेट निर्माण, शौचालय बनाने के लिए 11 लाख, श्मशान में आरसीसी छत के लिए 2.50 लाख, कम्यूनिटी हॉल निर्माण के लिए 4 लाख और 23 दिसम्बर 2025 को अग्रसेन धर्मशाला में सार्वजनिक शेड निर्माण के लिए 12.50 लाख। कुल 45.55 लाख रुपए दिए।
राहुल कस्वां: एक ही दिन में 50 लाख रुपए दिए
18 दिसम्बर 2025 को एक ही दिन में 50 लाख रुपए दिए। इसमें जाट हाई स्कूल में दो कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख, श्री सत जिंदा कल्याण सेवा समिति कम्यूनिटी सेंटर निर्माण के लिए 10 लाख, जैन स्थानक में हॉल निर्माण के लिए 16 लाख, ग्राउंड में ऑपन जिम के लिए 3.50 लााख, अम्बेडकर भवन में एक कक्ष, शौचालय और बाथरूम निर्माण के लिए 5.50 लाख, ओल्ड एज होम में टिन शेड, इंटरलॉक टाइल्स लगाने के लिए 2.50 लाख, टीन शेड निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपए दिए।
बृजेन्द्र ओला: एक दिन में 24.71 लाख रुपए दिए
30 अगस्त 2025 में एक ही दिन में 24.71 लाख रुपए दिए। पब्लिक शेड के लिए 8 लाख, 30-30 कुर्सी-टेबल, 4 किताबी रेक, एक वॉटरकूलर के लिए 3 लाख, जिला कोर्ट में स्टॉम्प वेंडर्स व थर्माकॉल शेड के लिए 8 लाख, गली निर्माण के लिए 5.71 लाख रुपए दिए।
केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही पैसा दिया है। राज्यसभा सांसद रणदीप सूरजेवाला ने भी भरतपुर को 1 करोड़ रुपए सांसद निधि से विकास कार्य के लिए दिए हैं।
- संजना जाटव, सांसद, भरतपुर।
गाइडलाइन में है कि कुल निधि का 10 फीसदी पैसा देश में कहीं भी दिया जा सकता है। भाजपा को तकलीफ है कि वाल्मीकि समाज के कार्यों के लिए वहां पैसा क्यों दिया।
- बृजेन्द्र ओला, सांसद, झुंझुनूं।
सांसदों ने नियमों के अनुसार निधि से पैसे दिए हैं तो यह उनका अधिकार है। नियमों के विपरीत हैं तो सरकार जांच करा ले।
- टीकाराम जूली, नेता प्रतिपक्ष।

Comment List