प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज : ओलों ने बढ़ाई सर्दी, बिजली गिरने से सीकर और कोटा में एक महिला और एक युवक की मौत
जयपुर सहित कई जिलों में मावठ
प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। इसके चलते मंगलवार को कहीं बारिश हुई तो कहीं ओलावृष्टि से सर्दी का असर बढ़ गया है। सीकर समेत चार जिलों में ओले गिरे। जयपुर सहित 12 जिलों में रुक-रुककर बारिश हुई।
जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। इसके चलते मंगलवार को कहीं बारिश हुई तो कहीं ओलावृष्टि से सर्दी का असर बढ़ गया है। सीकर समेत चार जिलों में ओले गिरे। जयपुर सहित 12 जिलों में रुक-रुककर बारिश हुई। बिजली गिरने से सीकर और कोटा में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार आंधी-बारिश का दौर रुकने के बाद अब दो दिन कोहरा रहेगा। इसके बाद 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच एक और नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से बारिश हो सकती है।
जयपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, अलवर, हनुमानगढ़, चूरू, कोटा सहित कई जिलों में मंगलवार सुबह अचानक मौसम बदला और सुबह से शुरू हुआ बारिश का दौर दोपहर तक रुक रुक कर चलता रहा। सीकर जिले के नीम का थाना, अलवर के रैणी, हनुमानगढ़ के नोहर, कोटा के मंडाना और सवाई माधोपुर के टोडरा फलौदी में ओले भी गिरे। भीलवाड़ा और सवाई माधोपुर में ओलो की चादर बिछ गई। राजधानी जयपुर के बाहरी इलाकों में भी बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे। इस बीच डीग के कामां में एक इंच तक बारिश हुई। राजधानी जयपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया।
पारा गिरेगा, कोहरा छाएगा, सर्दी बढ़ेगी
मौसम विभाग केन्द्र जयपुर के अनुसार बुधवार से राज्य के अधिकांश भागों में तेज उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। 29-30 जनवरी को कहीं-कहीं घना कोहरा भी सुबह के समय दर्ज हो सकता है। इसके साथ ही एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 जनवरी व 1 फरवरी को फिर राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

Comment List