असर खबर का - अब धानमंडी-एयरपोर्ट लिंक रोड पर नहीं पसरेगा अंधेरा, डिवाइडर में भी लगवा दी गई रोड लाइटें

डिवाइर बनाने का काम शुरू, लगेंगी लाइटें

असर खबर का - अब धानमंडी-एयरपोर्ट लिंक रोड पर नहीं पसरेगा अंधेरा,  डिवाइडर में भी लगवा दी गई रोड लाइटें

केडीए ने इस सड़क की मरम्मत व डिवाइडर निर्माण कार्य शुरू करवाया।

कोटा। डीसीएम रोड स्थित नई धानमंडी-एयरपोर्ट लिंक रोड पर अब अंधेरा नहीं पसरेगा, जल्द ही रोशनी से रोशन होगा। दैनिक नवज्योति की खबर के बाद केडीए ने सड़क मरम्मत व डिवाइडर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है। यहां पुराने डिवाइडर को तोड़कर फिर से नया डिवाइडर बनाया गया है, आधे हिस्से में डिवाइडर में रोड लाइटें भी लगवा दी गई है। वहीं, अपना घर आश्रम से लॉयंस क्लब तक डिवाइडर बनाया जा रहा है। जिससे आधी रोड पर उजाला और आधे पर अंधेरा होने की समस्या से वाहन चालकों को निजात मिल सकेगी। गौरतलब है कि दैनिक नवज्योति ने दो किमी लंबे इस लिंक रोड पर आधी सड़क रोशन तो आधी पर पसरा अंधेरा..., अंधेरी सड़कों पर सता रहा जान का डर..., शीर्षक से खबरें प्रकाशित कर केडीए व जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था। इस पर केडीए ने इस सड़क की मरम्मत व डिवाइडर निर्माण कार्य शुरू करवाया। 

700 मीटर सड़क पर रहता है अंधेरा
यह लिंक रोड करीब दो किमी लंबा है। पॉलिटेक्निक कॉलेज से अपना घर आश्रम तक करीब 500 मीटर तक डिवाइडर बना हुआ है, जिसमें रोड लाइटें लगी होने से यह हिस्सा रोशन रहता है। वहीं, अपना घर आश्रम से थोड़ा आगे छत्रपुरा रोड से लॉयंस क्लब तक डिवाइडर नहीं होने से रोड लाइटें नही है। जिससे रात को करीब 700 मीटर के दायरे में अंधेरा पसरा रहता है। जिसकी वजह से वाहन चालक यहां से गुजरने के दौरान खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। वहीं, हादसे का डर भी सताता है।  इस दौरान इस रोड पर वाहन चालकों को गड्ढे व स्पीड ब्रेकर दिखाई नहीं देते। जिससे हादसे का खतरा बना रहता है।

ब्रेकर पर उछल अनियंत्रित होते हैं वाहन
छावनी निवासी लोकेश कुमार, विट्टल मीणा ने बताया कि पॉलीटेक्निक कॉलेज से एयरपोर्ट की ओर गुजर रहा बायपास पर रोड लाइटें बंद रहती हैं। जबकि, दो किमी लंबी सड़क पर एक दर्जन से अधिक लाइटें लगी हुई हैं। सड़क पर बीच-बीच में स्पीड ब्रेकर बने हुए हैं, जो अंधेरे के कारण दिखाई नहीं देते। कई बार ब्रेकर पर उछल कर बाइक अनियंत्रित हो जाती है और वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं। वहीं, गड्ढ़ों  के कारण दुर्घटना हो रही है। ऐसे में अब डिवाइडर बनने से रोड लाइटें लगना आसान हो जाएगा और अंधेरे की समस्या से निजात मिल सकेगी। 

असुरक्षा का अहसास कराता है अंधेरा
छत्रपुरा निवासी बिलाल, हिमांशु, सलमान अंसारी ने बताया कि रात को कई बार इसी मार्ग से घर जाते हैं। अंधेरे के कारण लूटपाट व अनहोनी का डर सताता है। इस वजह से बाइक को स्पीड से दौड़ाना पड़ता है लेकिन कई बार गड्ढ़े व ब्रेकर दिखाई नहीं देते और वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। वहीं, बायपास से छत्रपुरा के गुजर रहा मार्ग पर भी अंधेरा रहता है। रात को कहीं जाना पड़े तो विज्ञान नगर होते हुए झालावाड़ रोड पर आना पड़ता है। 

Read More खादी और ग्रामोद्योग का कारोबार 1.70 लाख करोड़ रुपए के पार

नई धानमंडी से एयरपोर्ट लिंक रोड पर सड़क मरम्मत व डिवाइडर बनाने का काम प्रगति पर है। 15 अप्रेल तक काम पूरा होने की उम्मीद है। डिवाइडर में रोड लाइटें भी लगाई जाएंगी, जिससे अंधेरे की समस्या खत्म हो सकेगी।
-रविंद्र माथुर, निदेशक अभियांत्रिकी केडीए

Read More अतिक्रमियों के हौंसले बुलंद, नोटिस के बाद भी निर्माण

Post Comment

Comment List

Latest News

4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, रिश्वत के पैसे बरामद 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, रिश्वत के पैसे बरामद
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भरतपुर जिले के पटवारी हल्का चक नम्बर 3 के पटवारी तुलाराम को एक...
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पीएम मोदी से की बात, कहा- अमेरिका इस कठिन घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़ा है
हिट एण्ड रन : कार चालक ने मां के साथ जा रही बच्ची को उड़ाया, बच्ची की हालत नाजुक
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट, आतंकवादियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए : जूली
हमलावरों के साथ साथ साजिश रचने वालों को भी जल्द दिया जायेगा मुंहतोड़ जवाब : राजनाथ
बीएसएनएल के ग्राहक सेवा माह के अंतर्गत विशेष शिविर कल लगेगा, तकनीकी और वित्त अधिकारियों की एक टीम रहेगी उपस्थित 
नवगठित 25 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और प्रशासक नियुक्त, वार्ड पंच अब नगर पालिका के वार्ड सदस्य के रूप में करेंगे कार्य