असर खबर का - अब धानमंडी-एयरपोर्ट लिंक रोड पर नहीं पसरेगा अंधेरा, डिवाइडर में भी लगवा दी गई रोड लाइटें

डिवाइर बनाने का काम शुरू, लगेंगी लाइटें

असर खबर का - अब धानमंडी-एयरपोर्ट लिंक रोड पर नहीं पसरेगा अंधेरा,  डिवाइडर में भी लगवा दी गई रोड लाइटें

केडीए ने इस सड़क की मरम्मत व डिवाइडर निर्माण कार्य शुरू करवाया।

कोटा। डीसीएम रोड स्थित नई धानमंडी-एयरपोर्ट लिंक रोड पर अब अंधेरा नहीं पसरेगा, जल्द ही रोशनी से रोशन होगा। दैनिक नवज्योति की खबर के बाद केडीए ने सड़क मरम्मत व डिवाइडर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है। यहां पुराने डिवाइडर को तोड़कर फिर से नया डिवाइडर बनाया गया है, आधे हिस्से में डिवाइडर में रोड लाइटें भी लगवा दी गई है। वहीं, अपना घर आश्रम से लॉयंस क्लब तक डिवाइडर बनाया जा रहा है। जिससे आधी रोड पर उजाला और आधे पर अंधेरा होने की समस्या से वाहन चालकों को निजात मिल सकेगी। गौरतलब है कि दैनिक नवज्योति ने दो किमी लंबे इस लिंक रोड पर आधी सड़क रोशन तो आधी पर पसरा अंधेरा..., अंधेरी सड़कों पर सता रहा जान का डर..., शीर्षक से खबरें प्रकाशित कर केडीए व जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था। इस पर केडीए ने इस सड़क की मरम्मत व डिवाइडर निर्माण कार्य शुरू करवाया। 

700 मीटर सड़क पर रहता है अंधेरा
यह लिंक रोड करीब दो किमी लंबा है। पॉलिटेक्निक कॉलेज से अपना घर आश्रम तक करीब 500 मीटर तक डिवाइडर बना हुआ है, जिसमें रोड लाइटें लगी होने से यह हिस्सा रोशन रहता है। वहीं, अपना घर आश्रम से थोड़ा आगे छत्रपुरा रोड से लॉयंस क्लब तक डिवाइडर नहीं होने से रोड लाइटें नही है। जिससे रात को करीब 700 मीटर के दायरे में अंधेरा पसरा रहता है। जिसकी वजह से वाहन चालक यहां से गुजरने के दौरान खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। वहीं, हादसे का डर भी सताता है।  इस दौरान इस रोड पर वाहन चालकों को गड्ढे व स्पीड ब्रेकर दिखाई नहीं देते। जिससे हादसे का खतरा बना रहता है।

ब्रेकर पर उछल अनियंत्रित होते हैं वाहन
छावनी निवासी लोकेश कुमार, विट्टल मीणा ने बताया कि पॉलीटेक्निक कॉलेज से एयरपोर्ट की ओर गुजर रहा बायपास पर रोड लाइटें बंद रहती हैं। जबकि, दो किमी लंबी सड़क पर एक दर्जन से अधिक लाइटें लगी हुई हैं। सड़क पर बीच-बीच में स्पीड ब्रेकर बने हुए हैं, जो अंधेरे के कारण दिखाई नहीं देते। कई बार ब्रेकर पर उछल कर बाइक अनियंत्रित हो जाती है और वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं। वहीं, गड्ढ़ों  के कारण दुर्घटना हो रही है। ऐसे में अब डिवाइडर बनने से रोड लाइटें लगना आसान हो जाएगा और अंधेरे की समस्या से निजात मिल सकेगी। 

असुरक्षा का अहसास कराता है अंधेरा
छत्रपुरा निवासी बिलाल, हिमांशु, सलमान अंसारी ने बताया कि रात को कई बार इसी मार्ग से घर जाते हैं। अंधेरे के कारण लूटपाट व अनहोनी का डर सताता है। इस वजह से बाइक को स्पीड से दौड़ाना पड़ता है लेकिन कई बार गड्ढ़े व ब्रेकर दिखाई नहीं देते और वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। वहीं, बायपास से छत्रपुरा के गुजर रहा मार्ग पर भी अंधेरा रहता है। रात को कहीं जाना पड़े तो विज्ञान नगर होते हुए झालावाड़ रोड पर आना पड़ता है। 

Read More राजस्थान संपर्क पोर्टल पर जनशिकायत निस्तारण में तेजी, जयपुर जिला और PHED विभाग शीर्ष पर

नई धानमंडी से एयरपोर्ट लिंक रोड पर सड़क मरम्मत व डिवाइडर बनाने का काम प्रगति पर है। 15 अप्रेल तक काम पूरा होने की उम्मीद है। डिवाइडर में रोड लाइटें भी लगाई जाएंगी, जिससे अंधेरे की समस्या खत्म हो सकेगी।
-रविंद्र माथुर, निदेशक अभियांत्रिकी केडीए

Read More आदिवासी इलाकों में जानबूझकर उपेक्षित व्यवहार कर रही सरकार : गहलोत

Post Comment

Comment List

Latest News

कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
स्वतंत्रता सेनानी और दैनिक नवज्योति के संस्थापक संपादक कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती नवज्योति के जयपुर सहित प्रदेशभर के...
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत
एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की महापंचायत, फैक्ट्री हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान
दिल्ली प्रदूषण संकट पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी शुरूआत
संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल : राजस्थान ने दमन-दीव को 6-0 से रौंदा, गुजरात भी जीती