भगवान ने ही कर लिया अतिक्रमण : यह हम नहीं जेडीए कह रहा, नोटिस भी थमा दिया

100 फीट के दायरे में आने वाले 98 अतिक्रमियों को नोटिस जारी

भगवान ने ही कर लिया अतिक्रमण : यह हम नहीं जेडीए कह रहा, नोटिस भी थमा दिया

व्यक्तियों और संस्थाओं को जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से नोटिस थमाते तो देखा है, लेकिन इस बार भगवान को ही नोटिस थमा दिया। इस रोचक और गंभीर मामले में जेडीए के अधिकारियों ने भगवान से सुबह दस बजे तक जवाब भी मांगा है। मामला जयपुर शहर के गांधी पथ क्वींस रोड स्थित शिव मंदिर से ताल्लुक रखता है। जेडीए ने पिछले दिनों इस मंदिर को हटाने के नोटिस जारी किया है।

जयपुर। आमतौर पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर से नोटिस थमाते तो देखा है, लेकिन इस बार भगवान को ही नोटिस थमा दिया। इस रोचक और गंभीर मामले में जेडीए के अधिकारियों ने भगवान से शुक्रवार सुबह दस बजे तक जवाब भी मांगा है। मामला जयपुर शहर के गांधी पथ क्वींस रोड स्थित शिव मंदिर से ताल्लुक रखता है। जेडीए ने पिछले दिनों इस मंदिर को हटाने के नोटिस जारी किया है। इसमें न तो किसी पुजारी का नाम है और न ही किसी मालिक का है। केवल शिव मंदिर लिखकर ही इति श्री कर ली। 

यह है मामला
जेडीए ने गांधी पथ क्वींस रोड की चौड़ाई के 100 फीट के दायरे में आने वाले 98 अतिक्रमियों को नोटिस जारी किए है। इसमें जेडीए जोन 7 के प्रवर्तन अधिकारी अरुण पूनिया ने पार्क में स्थित शिव मंदिर को नोटिस थमाकर 28 नवंबर को प्रात: दस बजे तक मय दस्तावेज जबाव देने का भी फरमान जारी कर दिया। नोटिस में राजस्थान उच्च न्यायालय खंडपीठ जयपुर में डीबी सिविल रिट पिटीशन संख्या 658/2024 में पारित 11 सितंबर 2025 के आदेश का हवाला दिया गया है। 

भगवान ने कर रखा है अतिक्रमण 
आदेश की पालना में जोन 7 उपायुक्त कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार गांधी पथ पर उपलब्ध पीटी सर्वे के अनुसार भगवान ने 1.59 मीटर व 1.06 मीटर सड़क सीमा में बाउंड्रीवाल बनाकर अतिक्रमण कर रखा है, जो अतिक्रमण की श्रेणी में आता है। इस नोटिस के तहत शिव भगवान को सात दिन में अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए है। इसको लेकर कॉलोनी व आस-पास के भक्तजनों में बड़ा कोतूहल बना हुआ है और वे इस नोटिस को पढ़ने भी आ रहे हैं। स्थानीय व्यापारी परवत सिंह भाटी ने बताया कि गुरूजंबे स्वर नगर स्थिति पार्क की जमीन पर जेडीए ने ही बाउंड्री करवाई थी और उसके अंदर स्थानीय जनसहयोग से मंदिर बनाया गया। जिस जमीन की बाउंड्री जेडीए ने ही तैयार की है, उसे अब अवैध बताया जा रहा है। भगवान को नोटिस देने का यह मामला आमजन और सोशल मीडिया पर चर्चा का केन्द्र बना हुआ है।  

गांधी पथ क्वींस रोड पर अतिक्रमण करने वालों पर जोन की रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी किए है। मंदिर के पुजारी को लेकर स्थानीय लोगों से भी जानकारी मांगी गई लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद शिव मंदिर मौके पर बाउंड्रीवाल पर नोटिस चस्पा किया गया है। नोटिस का जबाव नहीं आने पर जोन में इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी और जोन स्तर पर सर्वे किया जाएगा।
अरूण पूनियां, प्रवर्तन अधिकारी जोन 7 जेडीए

Read More प्रदेश में एयरोस्पेस-डिफेंस और सेमीकंडक्टर पॉलिसी होगी लागू : सरकार मनाएगी 2 साल का जश्न, परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

 

Read More गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की न्यायिक हिरासत सात दिनों के लिए बढ़ाई, अमेरिका से चलाता था क्राइम सिंडिकेट 

Post Comment

Comment List

Latest News

शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
शासन और सार्वजनिक सेवा को सीधे समझ सकें, और यह भी कि वे एक दिन इसे और भी बेहतर कैसे...
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी
जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आगाज : पद्मनाभ सिंह के सहयोग से तैयार किया गया फेस्टिवल, कला, हस्तशिल्प, खानपान और संवाद की अनूठी श्रृंखला प्रस्तुत