मानसून की जलधार : तीन दिन में 20 की मौत, प्रदेश में नदी नाले उफान पर

पिकनिक मनाने गया छात्र बहा

मानसून की जलधार : तीन दिन में 20 की मौत, प्रदेश में नदी नाले उफान पर

बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन हल्की मध्यम बारिश होने व जोधपुर संभाग में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

जयपुर। प्रदेश में जारी मानसून के बीच बुधवार को करीब 28 जिलों में हल्की से भारी बारिश तक दर्ज की गई।  कई नदी नाले उफान पर हैं और तीन बांध और ओवरफ्लो हो गए हैं। बीसलपुर बांध का जलस्तर 314.22 गेज पार कर गया है। पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की-मध्यम बारिश, पश्चिमी राजस्थान में कहीं हल्की तो कुछ जगह भारी बारिश हुई। बारिश के कारण पिछले तीन दिन में करीब 20 लोगों की जान गई है।  श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर में सर्वाधिक 83 एमएम बारिश हुई। दिल्ली में खराब मौसम की वजह से चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट की गई।  

प्रदेश में 17 जुलाई को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश
मौसम विभाग ने दक्षिणी-पश्चिमी बिहार और आसपास के यूपी के क्षेत्र के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बनने से पूर्वी राजस्थान में 17-18 जुलाई को फिर से भारी बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश में 17 जुलाई को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश, 18 जुलाई को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी और अतिभारी बारिश होने व अजमेर, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम और कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है। 

पिकनिक मनाने गया छात्र बहा
बीकानेर संभाग में आगामी 2-3 दिन हल्की मध्यम बारिश होने व जोधपुर संभाग में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। बीसलपुर बांध में बुधवार सुबह छह बजे तक दस सेमी जलस्तर बढ़ने से बांध करीब 77 प्रतिशत तक भर चुका है। कई जगह तेज बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। करौली में गंभीरी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बूंदी में पिकनिक के लिए गए पांच जेईई स्टूडेंट्स में से एक छात्र बह गया। उसकी बॉडी करीब आठ घंटे बाद मिली। टोंक में एक बुजुर्ग नदी में डूब गया। जयपुर के चौंमू में कोचिंग बस नेशनल हाइवे के पास पानी से भरे गड्ढे में फंसने से बच्चों की जान पर बन आई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राज्य में भारी बारिश का दौर गुरुवार से कुछ धीमा पड़ेगा,लेकिन कुछ जगह अभी भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

कोटा-चित्तौड़गढ़ में सबसे ज्यादा चार मौतें
राजस्थान में पिछले तीन दिन में अलग अलग हादसों में करीब 20 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा 4-4 मौंते कोटा और चित्तौड़गढ़ में हुई हैं। वहीं, प्रतापगढ़ में तीन,चूरू में दो और राजसमंद, भरतपुर, अलवर, पाली, बूंदी और धौलपुर में एक-एक मौत हुई है। कोटा में चंबल में बहे छह लोगों में से दो के शव मिल गए। 

Read More महिला के जैकेट से गिरी नोटों की गड्डी लेकर फरार : 50 हजार लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, 20 हजार हुए बरामद

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
गुरुवार और शुक्रवार को बारां, झालावाड़, कोटा, बूंदी, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुंनू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर और राजसमंद में येलो अलर्ट (हल्की बारिश) जारी किया गया है।  

Read More यूक्रेनी महिला की दोस्त के घर मौत : 4 दिसम्बर को दोस्त के साथ मुुंबई से आई थी, दूतावास को किया सूचित

Post Comment

Comment List

Latest News

कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन? कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो शूटरों ने करीब 20...
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास